टाटा वर्कर्स यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष आर. रवि प्रसाद ने कहा- निबंधित कर्मचारी पुत्र जो मांग कर रहे हैं वह अगले 100 साल में भी पूरी नहीं हो सकती है। कंपनी में अभी करीब 13 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं और निबंधित कर्मचारी पुत्रों की संख्या 15 हजार के करीब है। सभी का नियोजन एक साथ कराना असंभव है। प्रबंधन व यूनियन की पहल से पहले और अब पार्ट वाइज बहाली निकलवाकर इन्हें जो मौका दिया जा रहा है, वही एकमात्र उपाय है।

आर. रवि प्रसाद ने टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव, भविष्य और उनके कार्यकाल के दौरान जो काम नहीं हो सका और मेडिकल एक्सटेंशन, डीए फ्रीज जैसी सुविधाएं बंद हुई हैं आदि मुद्दों पर भास्कर संवाददाता से अपने चैंबर में विशेष बातचीत कर रहे थे। आर. रवि प्रसाद दो टर्म यूनियन के अध्यक्ष रहे हैं और एक फरवरी को रिटायर होने वाले हैं। कंपनी से रिटायरमेंट के साथ ही यूनियन की सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The demand of worker sons will not be fulfilled even in 100 years, simultaneous job of 15000 registered employee sons is not possible


https://ift.tt/3scTxEh

from Dainik Bhaskar