राजधानी की बिजली व्यवस्था में बुधवार को थोड़ा सुधार हुआ। इनलैंड पावर से 30 मेगावाट बिजली मिलनी शुरू हो गई है। हालांकि अब भी 20 मेगावाट बिजली कम मिल रही है। इस कारण राजधानी के ग्रामीण इलाकों में पूरे दिन बिजली आती-जाती रही। इधर, डीवीसी की तीन-तीन घंटे की बिजली कटौती जारी है। टीवीएनएल की एक इकाई से उत्पादन ठप है। शाम में संकट बढ़ने के कारण पीक ऑवर में 120 मेगावाट अतिरिक्त बिजली लेकर आपूर्ति सामान्य की गई। अब भी आपूर्ति व्यवस्था ही सेंट्रल सेक्टर की बिजली पर टिकी है।

आती-जाती रही बिजली

बिजली के कमी के कारण रांची के ग्रामीण क्षेत्रों समेत लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, संथाल पगरना, कोल्हान क्षेत्रों में दिन भर लोड शेडिंग हुई। बिजली का आना-जाना जारी रहा।

आज किया जा सकता है डीवीसी को भुगतान

बुधवार को भी डीवीसी कमांड एरिया में बिजली कटौती जारी है। अभी पुराने शिड्यूल के तहत सुबह एवं शाम में 3-3 घंटे की कटौती हो रही है। जानकारी के अनुसार जेबीवीएनएल गुरूवार को डीवीसी को भुगतान कर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


https://ift.tt/3benkq7

from Dainik Bhaskar