बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के भक्ति नगर में रहने वाले किराएदार राजकुमार सिंह के घर का ताला काटकर बदमाशों ने नकदी और जेवर चुरा लिए। घटना शनिवार रात की है। घटना के समय राजकुमार सिंह एक समारोह में गए थे। मकान मालिक ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद राजकुमार ने बर्मामाइंस थाने को सूचित किया। 23 वर्षीय राजकुमार सिंह टाटा स्टील टाउन ऑफिस सिक्युरिटी डिपार्टमेंट में चालक हैं। राजकुमार सिंह ने बताया- वे अविवाहित हैं और मकान में अकेले रहते हैं। शनिवार रात 9 बजे वे बागबेड़ा में एक दोस्त के घर समारोह में गए थे।

रात एक बजे मकान मालिक ने फोन कर घर के गेट का ताला टूटा होने की जानकारी दी। इसके बाद वे घर पहुंचे तो अलमारी में रखे सारे जेवरात गायब पाए। राजकुमार के मुताबिक, उनके घर में पिछले तीन महीने में चोरी की यह तीसरी वारदात है। शनिवार रात बदमाशों ने घर में अलमारी से सारा सामान निकाल कर जमीन में रखकर खंगाला। फिर जेवर-नकदी ले भागे। सूचना पर देर रात पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से ताला काटने वाला दो कटर बरामद किया। पुलिस भक्ति नगर के दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

सिदगोड़ा में गुलगुलिया सक्रिय, सीसीटीवी में कैद

शहर में गुलगुलिया गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार को गिरोह की एक महिला, एक युवती और दो बच्चियों द्वारा सिदगोड़ा में चाेरी की करतूत घर के पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सिदगोड़ा के विद्यापति स्थित निराला पथ में एक घर में गैंग के चार सदस्य चोरी करते दिखीं। उक्त घर से शनिवार को मोबाइल की चोरी कर ली गई। हालांकि घर मालिक ने मामले की लिखित शिकायत थाने में नहीं की है। रविवार को चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। फुटेज शनिवार सुबह 11.50 बजे की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Third theft in three months in the house of the driver of Tata Steel Town Security, 2 lock cutters seized from the scene


https://ift.tt/39j0X0b

from Dainik Bhaskar