जर्मनी से शनिवर को शहर पहुंचे तीन लोग बिष्टुपुर के एक होटल में रुके हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही जिला सर्विलांस विभाग की टीम रविवार को होटल पहुंची और उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा। टीम ने जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें होटल से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है।

इनके संपर्क में आए होटल के 13 स्टाफ का भी सैंपल लिया गया है। इधर, जिले में रविवार को 1516 सैंपल की जांच में 23 नए मरीज मिले। जिले में संक्रमितों की संख्या 17791 पहुंच गई है। वही, विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाजरत 20 मरीज ठीक होकर घर गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


https://ift.tt/38uj6Zt

from Dainik Bhaskar