एनएच 32 में धनबाद-बोकारो मुख्यमार्ग के महुदा मोड़ एवं भुरुंगिया के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के डायवर्सन पर रविवार की शाम 5.30 बजे सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों के सहयोग से महुदा पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी बाइक सवार पति-पत्नी को एम्बुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया, जहां उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

जख्मी दंपती की पहचान पाथरगड़िया निवासी पति शक्तिपद बाउरी एवं उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई। इधर दो अन्य जख्मी का इलाज स्थानीय चिकित्सकों से कराकर घर भेज दिया गया। पुलिस ने तीनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया है। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। बाद में पुलिस ने सड़क मार्ग को सुचारू रूप से चालू करवाया। घटना के बाद ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस के नोकझोंक की। पुलिस के साथ दुर्व्यवहार भी किया।

महुदा मोड़ व भुरुंगिया के बीच निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के डायवर्सन पर हुआ हादसा

वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला भाग एवं दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल 108 एम्बुलेस एवं महुदा पुलिस को सूचना दी गई। करीब आधे घंटे के बाद पुलिस एवं एंबुलेस मौके पर पहुंची। इस बीच जख्मी जमीन पर ही तड़पते रहे। खबर पाते ही जख्मियों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों पति पत्नी को बेसुध सड़क पर पड़ा देख परिजन रोने-बिलखने लगे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
4 people, including car and bike couple, clashed face-to-face in Mahuda, police clashed


https://ift.tt/3otdjJk

from Dainik Bhaskar