सेवा सप्ताह के अवसर पर रविवार को कंबल वितरण करने पहुंचे बीसीसीएल सिजुआ एरिया के जीएम को फजीहत का सामना करना पड़ा। हुआ कुछ यूं कि कंबल लेने के लिए बासदेपुर में 50 गरीब लोगों को बुलाया गया था। पूर्व तय कार्यक्रम के तहत जीएम आशुतोष द्विवेदी दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ कंबल वितरण करने पहुंचे। 15 लोगों को कंबल देने के बाद कंबल समाप्त हो गया।

शेष लोगों को बिना कंबल दिए जीएम जाने लगे तो लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने मिले कंबल जीएम पर फेंक दिए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामा होता देख बीसीसीएल के सभी अधिकारी वहां से चलते बने। ग्रामीणों ने कहना था कि जब 50 की सूची बनाई गई तो, 15 ही कंबल क्यों बांटे? उन्हें क्या मजाक बनाने के लिए बुलाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Called 50, gave blankets to only 15, uproar of angry people, got blanket protested against GM


https://ift.tt/3bq4exl

from Dainik Bhaskar