सिदगोड़ा थाना के चम्पिया बगान में रविवार की दोपहर एक रिटायर्ड शिक्षिका की बहू ने सास समेत ससुराल के अन्य लोगों पर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। बताया गया कि बहू ने अपने ससुराल वालों पर सिदगोड़ा थाने में मारपीट करने और खाना बंद कर देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं, सास का कहना था कि बहू थाना से जब लिखित शिकायत वापस लेगी तभी वह उसे घर में घुसने देगी। बेटी के घर से निकाले जाने की खबर पर महिला के पिता बिहार से शहर पहुंचे। इधर, महिला का पति घर से फरार है। महिला और शिक्षिका के पुत्र की शादी फरवरी 2020 में हुई थी। महिला का आरोप था कि शादी के 15 दिनों बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।

सीएच एरिया में सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर बाइक सवार युवक घायल

बिष्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे टीएमएच में भर्ती कराया। युवक के सिर में गहरी चोट है। बताया गया कि कार (जेएच 05 बीएच-9499) सर्किंट हाउस के पास सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से तेज गति से अा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। हेलमेट के कारण जान बच गई। घटना के बाद लोगाें की भीड़ जुट गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The retired teacher took the daughter-in-law out of the house only after 8 months of marriage, the commotion in the police station; Police explained the matter to both sides after informing


https://ift.tt/3nButDb

from Dainik Bhaskar