
पूर्वी टुंडी के लटानी में डॉ पीएल इंटरनेशनल स्कूल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय में बच्चों का नामांकन जारी है, जाे द्वारिकानाथ सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित है। इस सोसाइटी की बिहार के खगड़िआ जिले में 10 वर्षों से पीएल शिक्षा निकेतन नामक सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त +2 स्कूल सफलता पूर्वक चल रहा है। डॉ. पीएल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य आरपी मिश्रा इससे पहले डीएवी के प्राचार्य भी रह चुके हैं। विद्यालय ने धनबाद सहित अन्य शहरों के अनुभवी शिक्षकों का याेगदान के लिए चयन किया है। प्राचार्य ने बताया कि यहां सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षा प्रदान की जाएगी।
स्कूल के निदेशक डाॅ अखिल आनंद स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में अपना योगदान दिया है। उनकी उत्कृष्ट शिक्षण सेवा के लिए उन्हें “राष्ट्रीय शिक्षा रत्न” से भी सम्मानित किया जा चुका है। सचिव दिवाकर झा कोल इंडिया के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक थे। मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पीएल झा ने भी राजनीती शास्त्र विषय में कॉलेज में अपना योगदान दिया है। डॉ. अखिल ने बताया कि जनवरी, फरवरी, मार्च 2021 में नामांकन कराने पर इन तीन महीने का कोई शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3i8rilC
from Dainik Bhaskar
Post a Comment
Post a Comment