आजादनगर थाना के जाकिरनगर में रहने वाली नाबालिग कशिश परवीन (16) ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर वह दुपट्टे के सहारे पंखे पर झूल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी। वह अलकबीर स्कूल कपाली में कक्षा दसवीं की छात्रा थी।

मृत छात्रा की मां साजिदा खातून ने बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं है। फॉर्म के लिए शनिवार को वह फोटो खिंचवाने स्टूडियो गई थी। वापस आने के बाद रात 9:30 बजे उसने खाना भी खाया। फिर पढ़ने जाने की बात बोल खुद को कमरे में बंद कर लिया। उसने कहा था कि कोई उसे डिस्टर्ब नहीं करें। काफी देर तक वह बाहर नहीं निकली तो उन्हें शक हुआ।

इधर, आदित्यपुर में मां ने डांटा तो नाबालिग ने लगाई फांसी

आदित्यपुर के बास्को नगर में कुशवाहा परिवार की 15 वर्षीय नीमा कुमारी ने रविवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे घर में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि युवती को कुछ बात के लिए मां ने डांटा था। गुस्से में वह शाम को आत्महत्या कर ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Matriculation student hanged herself, Kashish Parveen used to study in class X at Alakbir School Kapali


https://ift.tt/39cFCVS

from Dainik Bhaskar