
जिले के पारा शिक्षक अब दाे फाड़ में बंट गए हैं। दाेनाें गुटाें ने अपनी-अपनी कमेटियां बना ली हैं। दूसरे गुट ने रविवार काे रणधीर वर्मा स्टेडियम में बैठक कर अपनी जिला कमेटी गठित की। उसने झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य नेतृत्व का समर्थन किया। इससे पहले, शनिवार काे भी एक गुट की बैठक हुई थी, जिसमें नई कमेटी गठित की गई थी। उसने राज्य नेतृत्व से समर्थन वापस ले लिया था। अब दाेनाें गुट एक-दूसरे पर आराेप लगाने लगे हैं।
रविवार की बैठक की अध्यक्षता प्रसन्न कुमार सिंह ने की और संचालन सुभाष चटर्जी तथा सुदामा प्रसाद महतो ने किया। इसमें सबसे पहले बबलू कुरैशी के निधन पर शोक जताते हुए 1 मिनट का मौन रखा गया। सीएम के काफिले पर हुए हमले को शर्मनाक बताते हुए उसकी कड़ी निंदा भी की गई और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।
17 काे विधायकाें के घर के सामने देंगे धरना
पारा शिक्षकाें ने बैठक में तुलसी राम महताे काे जिलाध्यक्ष, दयानंद चौधरी काे सचिव, योगेश दत्ता काे संगठन मंत्री, सुदामा प्रसाद महतो और आनंद मान स्वर्णकार काे उपाध्यक्ष तथा राज किशोर महतो काे संरक्षक चुना। तय हुआ कि 17 जनवरी जिले के सभी सत्ता पक्ष के विधायकों और 24 जनवरी को राज्य के सभी मंत्रियों के घर के सामने धरना दिया जाएगा। इसके बावजूद मांगे नहीं मानी गईं, ताे 10 फरवरी को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। शिक्षकाें ने जल्द नियमावली लागू करने, टेट पास की विसंगति को दूर करने और सीमित परीक्षा में 15% का वेटेज देने की मांग की गई।
पुराने पदाधिकारियाें काे निकाला
माेर्चा के जिलास्तर के पूर्व पदाधिकारियाें काे निकालने की भी घाेषणा की। माैके पर मनोज राय, दुर्गा प्रसाद महतो, साजिद, अजीत महतो, दिलीप महतो, राजू ठाकुर, गिरधारी महतो, वरुण मंडल, कृतिबास मंडल, ओमप्रकाश, शिवशंकर, रंजीत महतो, हारू रवानी, सुदाम भंडारी, लक्ष्मण, अताउर रहमान, उधेसर राम, दुर्गापद, शिवदयाल, मंगल महतो, रूपेश कुमार, रंजीत राय, तरुण कुमार, योगेंद्र पांडेय, सुनील सिंह, शंभु, विजय राम आदि भी थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3nwQYcD
from Dainik Bhaskar
Post a Comment
Post a Comment