
साल 2021 के दूसरे रविवार को पिकनिक स्थलों में भारी भीड़ दिखी। शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर पोटका के लोवाडीह में प्रकृति की गाेद में बसे पहाड़ भांगा में जमशेदपुर सहित पश्चिम बंगाल और ओडिशा से काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। लाेगाें ने पहाड़ भांगा की मनोरम वादियों का लुत्फ उठाया और जमकर मस्ती की। यहां भीड़ का अंदाज पहाड़ों के बीच खड़े वाहनों से लगाया जा सकता है।
ऐसे पहुंचें पहाड़ भांगा
पहाड़ भांगा जाने के लिए शहरवासी नरवा और पोटका होकर पहुंच सकते हैं। नरवा का रास्ता नजदीक पड़ेगा। आप सुंदरनगर से जादूगोड़ा मार्ग पकड़ लें। हाड़तोपा गांव के पास से दायीं ओर मुडकर नरवा माइंस गेट पहुंचे। वहां से दाहिनी ओर गए रास्ते पर करीब 3 किमी सफर तय कर आप पहाड़ भांगा पहुंच सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35sXkDE
from Dainik Bhaskar
Post a Comment
Post a Comment